14 injured in fire at Madhya Pradesh's Mahakal Temple during Holi celebrations; CM announces ex-gratia, free treatment
PN Verma, the civil surgeon at Ujjain district hospital, stated that out of the 14 injured, 9 were referred to Indore, 3 have been discharged after treatment, and 2 were still recuperating in the hospital. Verma mentioned that those referred to Indore sustained 25 per cent burn injuries, though their condition was stable.
जिला अस्पताल, उज्जैन पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना साथ ही बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना की। pic.twitter.com/gBiRunJfQn
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना में घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं, साथ ही घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बाबा महाकाल की कृपा से किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में… pic.twitter.com/HiiPSLalWn
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 25, 2024