भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक व हमारे आदर्श, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 126वीं जयंती पर सादर नमन।
नेताजी के “जय हिंद” एवं “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के उद्घोष ने सभी को मातृभूमि के प्रति सच्चे समर्पण के लिये जागृत किया। pic.twitter.com/QGJNyl6S9g
क़दम क़दम बढ़ाए जा ख़ुशी के गीत गाए जा ये ज़िंदगी है क़ौम की तू क़ौम पे लुटाए जा
My humble tributes to the great freedom fighter, Netaji Subhas Chandra Bose, whose courage and patriotism still inspires every Indian to protect and preserve the freedom of our great country.